groww app kya hai | GGroww एप क्या है? यह कैसे काम करता है

60

groww app kya hai > अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि groww app kya hai और groww app का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है अगर आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पढ़ते हैं तो आप जान जाएंगे groww app kya hai

आज के समय में अगर आप television मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने groww app ka विज्ञापन जरूर देखा होगा और अभी के समय में आपने बहुत लोगों के मुंह सुना होगा कि जिंदगी में इन्वेस्टमेंट करना भी बहुत जरूरी है जिससे कि आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सके groww app  इन्वेस्टमेंट के लिए ही बना है grow app के माध्यम से आप किसी भी म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं

groww app में आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे को वह शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आपको काफी अच्छा रिटर्न देते हैं अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पैसे डूब जाएंगे तो ऐसा नहीं होता क्योंकि groww app में काफी ज्यादा अनुभवी लोग काम करते हैं जो शेयर मार्केट में एक्सपर्ट होते हैं इस तरह से आपके पैसे को इन्वेस्ट करते हैं कि ज्यादा से जायदा चांस होता है कि आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ेगा

Groww app के बारे में full जानकारी – groww app ke bare mei jaankari

grow app kya hai | what is groww app

अगर groww एप्लीकेशन की बात की जाए तो एक म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने का काफी आसान माध्यम है इसकी मदद से आप म्यूचल फंड में भी इन्वेस्ट कर  सकते हैं और इसके मदद से आप म्यूच्यूअल फंड पर नजर भी रख सकते हैं

Groww app कों कैसे इनस्टॉल करे | how to install groww app

groww app को इंस्टॉल करना काफी आसान है इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर groww app लिख कर सर्च कर लेना है अब आपके सामने groww एप्लीकेशन आ जाएगा और उसे डाउनलोड कर लेना है

Groww app document Requirement

  • Pan Card
  • Adhar Card or (Driving License, Voter ID, Passport)
  • Your Selfie
  • Signature Photo/Scan Copy

groww app में रजिस्ट्रेशन कैसे करे | how to rajistation groww app

groww app में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं

सबसे पहले आपको groww app डाउनलोड करना होगा और यह आप प्ले स्टोर से काफी आसानी से कर सकते हैं

जब आपको groww app को  एप्लीकेशन ओपन करना होगा इसके बाद आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना होगा और कंटिन्यू गूगल पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने ईमेल आएगा और आप अपने ईमेल को क्लिक करते हैं

जब आप इतनी बहस कर लेते हैं अब आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए नंबर डालना होता है वह नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसको देखो चीज को डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड की डिटेल आती हैं अब आपको पैन कार्ड का नंबर डालना होता है

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने पर्सनल डिटेल को fill करने का ऑप्शन आता है जहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल देनी होती है

अब आपके सामने आपके बैंक डिटेल के बारे में पूछा जाएगा यहां पर आपको आपका बैंक अकाउंट का डिटेल डालना है

: इसके बाद आपको आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है

इसके बाद आपको एक वीडियो बनाना होगा जिसमें आपका फेस क्लियर दिख रहा हो यह वीडियो मात्र 5 सेकंड की होगी इसे आपको अपलोड कर देना है

अब आपको आपके पैन कार्ड की फोटो खींचकर अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपको आपका एड्रेस वेरीफाई करना है और एड्रेस वेरीफाई करने के बाद आपको सम्मिट बटन पर क्लिक कर देना है

: अब आपने जितने भी जानकारी दी है वाह सभी आपको देखने को मिलती है और इस जानकारी को आप अच्छे से चेक कर लें इसके बाद आई एग्री और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें

इसके बाद आपसे आपके हस्ताक्षर पूछे जाएंगे अब आपको आपके हस्ताक्षर का एक फोटो खींचकर अपलोड कर देना है

अब आपकी सारी प्रोसेस कंप्लीट हो चुकी है अब आपके 24 घंटे के बाद आपका groww अकाउंट वेरीफाई हो जाता है

groww app kya hai > Groww apps के फायदे

groww app के फायदे की बात की जाए तो groww app मैं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की process काफी आसान है और यह आप काफी आसानी से सीख सकते हैं इसका इंटरफ़ेस काफी आसान बनाया गया है अगर आप म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो वाह काफी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं और इसमें sip पर भी आप अपनी नजर रख सकते हैं

म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करने में groww app काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि groww app इस तरह से बनाया गया है जिससे कि इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने में काफी आसान हो

groww app kya hai | GGroww एप क्या है? यह कैसे काम करता है

groww app में सपोर्ट सिस्टम काफी अच्छा दिया गया है अगर आप म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको काफी अच्छा सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है

groww app के माध्यम से आप शेयर मार्केट पर भी नजर रख सकते हैं कि कौन सा शेयर ऊपर जा रहा है कौन सा नीचे जा रहा है इसमें डीमेट अकाउंट खोलने की सुविधा भी उपलब्ध है

groww app  के माध्यम से आप trading भी कर सकते हैं जो कि groww app में पहले उपलब्ध नहीं था लेकिन अब इसमें ट्रेडिंग की सुविधा भी दी गई है

Groww App me Invest Kaise kare in Hindi

groww app में इन्वेस्ट करना काफी आसान है groww app में इन्वेस्ट करने के लिए आपको groww एप्लीकेशन से अकाउंट खोलना होता है और उस अकाउंट के द्वारा आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और वहां पर आपको एक्सपर्ट की राय भी मिलती है कि आप को किस म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करना है

Groww App kis desh Ka hai

groww app इंडियन  एप्लीकेशन है और इसके ओनर का नाम ललित और हर्षित जैन है इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है groww app की स्थापना अप्रैल 2016 में की गई थी

ग्रोव अप्प कस्टमर केयर नंबर

ग्रो एप का कस्टमर केयर नंबर यह +91-9108800604 है आप इस नंबर पर कॉल कर कर काफी आसानी से किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं

Is Groww app registered with SEBI

groww app sebi  के साथ रजिस्ट्रेशन है आप इसकी जानकारी groww app की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं जहां पर उन्होंने सेवी से रजिस्ट्रेशन संबंधित सारे डॉक्यूमेंट अपलोड किए हैं

final word groww app kya hai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि groww app क्या है और groww app में अपने पैसे किस प्रकार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और groww app से पैसे कैसे कमाते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल groww app kya hai कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlejos buttler biography in hindi | jos buttler net worth
Next articleHow to earn money online in hindi without investment | internet se paise kaise kamaye | mobile se paise kaise kamaye
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here