Krunal Pandya biography in hindi | Krunal Pandya net worth

66

Krunal Pandya biography in hindi  > कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं और कुणाल पांड्या भी टीम इंडिया के लिए ओडीआईओ T20 मैच खेल चुके हैं कुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है कुणाल पांड्या ने टीम इंडिया के लिए एक ओडीआई 18 T20 मैच खेले हैं इसके अलावा कुणाल पांड्या ने 71 आइपीएल मैच भी खेले हैं और कुणाल पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं कुणाल पांड्या  बैटिंग allrounderहै

Krunal Pandya personal information 

Name Krunal Pandya
Born March 24, 1991
Ahmedabad, Gujarat
Age 30 years 0 days
Teams Mumbai Indians, Baroda, India Blue, India A, India
Nickname Krunal Pandya
Bat Style Left Handed Bat
Bowl Style Left-arm orthodox

Krunal Pandya birthplace and family

कुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है कुणाल पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या और कुणाल पांड्या की भाई का नाम हार्दिक पांड्या है और कुणाल पांड्या की मां का नाम नालिनी पांड्या है

Krunal Pandya age

कुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है कुणाल पांड्या की अभी उम्र 30 वर्ष है

Krunal Pandya height and weight

कुणाल पांड्या की हाइट 180 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.80 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है और कुणाल पांड्या का वजन 65 किलोग्राम है

Krunal Pandya wife name 

कुणाल पांड्या का की वाइफ का नाम पंखुड़ी शर्मा है और उन्होंने पंखुड़ी शर्मा से शादी सन 2017 में की है

Krunal Pandya brother name

कुणाल पांड्या के छोटे भाई का नाम हार्दिक पांड्या है और वाह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं वाह एक ऑलराउंडर हैं और वह काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं और टीम इंडिया को समय-समय पर उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से कई मैच जिताए हैं और हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और कुणाल पांड्या अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं

Krunal Pandya networth

कुणाल पांड्या की नेटवर्थ की बात की जाए तो कुणाल पांड्या की नेटवर्थ 2 मिलियन यूएस डॉलर है अगर इंडियन रुपीस में बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ ₹15 करोड़ है

Krunal Pandya instagram followers

कुणाल पांड्या के इंस्टाग्राम पर 12 लाख फॉलोअर से और वाह इंस्टाग्राम पर 154 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 528 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वाह फोटो शेयर करते रहते हैं

Krunal Pandya twitter followers

कुणाल पांड्या के ट्विटर पर 11 लाख फॉलोअर हैं और वह ट्विटर पर 53 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन मार्च 2010 में किया था उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं कुणाल पांड्या ने अपने ट्विटर हैंडल से 691 ट्वीट अभी तक किए हैं

Krunal Pandya ipl team

कुणाल पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और कुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने सन 2016 में खरीदा था और 2016 से अब तक वह लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं

Krunal Pandya ipl salary

  • TEAM :  Mumbai Indians
  • SALARY (2021) :₹ 88,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 392,000,000
  • IPL Salary Rank : 41

ipl 2021 Krunal Pandya salary

कुणाल पांड्या को सन 2016 में मुंबई इंडियंस ने ₹2 करोड़ में खरीदा था और 2017 में भी उन्हें ₹2 करोड़ में रिटर्न किया गया और 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें आठ करोड़ 80 लाख रुपए में रिटर्न किया और 2018 से अब तक वह मुंबई इंडियंस के लिए आठ करोड़ 80 लाख रुपए प्रति वर्ष की फीस पर आईपीएल खेलते हैं

Krunal Pandya ipl team year salary

Year Team Salary
2021 Mumbai Indians ₹ 88,000,000
2020   (Retain) Mumbai Indians ₹ 88,000,000
2019   (Retain) Mumbai Indians ₹ 88,000,000
2018 Mumbai Indians ₹ 88,000,000
2017 Mumbai Indians ₹ 20,000,000
2016 Mumbai Indians ₹ 20,000,000
Total ₹ 392,000,000

 

Krunal Pandya international debut

कुणाल पांड्या ने अपना T20 डेब्यू 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल 16 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था

Krunal Pandya Career Information

T20 debut

vs West Indies at Eden Gardens, Nov 04, 2018

IPL debut

vs Gujarat Lions at Wankhede Stadium, Apr 16, 2016

Krunal Pandya odi runs wicket career

Krunal Pandya odi debut > कुणाल पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में कुणाल पांड्या ने 58 रन की पारी खेली थी और यह रन उन्होंने 31 बॉल में बनाए थे

Krunal Pandya odi runs > कुणाल पांड्या ने ओडीआई में अभी तक एक मैच खेला है जिसकी एक इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह नावाद आए हैं उन्होंने अपने ओडीआई करियर में अभी तक 58 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 58 रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 187 का रहा है उन्होंने अपने ओडीआई कैरियर में एक अर्धशतक लगाया है इसके अलावा उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 7 चौके और 210 छक्के भी लगाए

Krunal Pandya t20 runs wicket career

Krunal Pandya t20 debut > कुणाल पांड्या ने अपना T20 डेब्यू 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में कुणाल पांड्या ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और बैटिंग में उन्होंने 9 गेंद में 21 रन की पारी खेली थी और यह मैच इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया

Krunal Pandya t20 runs > कुणाल पांड्या ने 18 T20 मैच खेले हैं जिनकी 9 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 4 बार नाबाद आए हैं उन्होंने अपने T20 करियर में 121 रन बनाए  है उनका बेस्ट स्कोर 26 है है और एवरेज उनका 24 का रहा है और कुणाल पांड्या का स्ट्राइक रेट 136 का रहा है उन्होंने अपने T20 करियर में आठ चौके और 6 छक्के लगाए हैं

Krunal Pandya t20 wicket > कुणाल पांड्या ने 18 t20  की 18 इनिंग में बॉलिंग की है और 14 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 36 रन देकर चार विकेट है और उनकी इकोनमी 8.11 की है और उनका एवरेज 38 का है

Krunal Pandya ipl runs wicket career

Krunal Pandya ipl debut > कुणाल पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू 16 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था और इस मैच में कुणाल पांड्या ने 11 बॉल में 20 रन बनाए थे और कुणाल पांड्या ने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच गुजरात लायंस ने 3 विकेट से जीत लिया था

Krunal Pandya ipl runs > कुणाल पांड्या ने 71 आईपीएल मैच की 69 इनिंग में बैटिंग की है और 19 बार नॉट आउट आए और उन्होंने 1000 रन अपने आईपीएल करियर में बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 86 रहा है और एवरेज उनका 24 का रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 142 का रहा है उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक अर्धशतक लगाया है और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 95 चौके और 40 छक्के लगाए हैं

Krunal Pandya ipl wicket > कुणाल पांड्या ने 71 आईपीएल मैच की 69 इनिंग में बॉलिंग की है और 40 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 14 रन देकर तीन विकेट है और उनकी इकोनमी 7.27 की है जबकि उनका एवरेज 32 का रहा है

Krunal Pandya career stats

Krunal Pandya  Batting Statistics

Test ODI T20I IPL
Mat 1 18 71
Inn 1 9 60
Runs 58 121 1000
Avg 24.2 24.39
SR 187.10 131.52 142.45
HS 58 26 86
NO 1 4 19
100s 0 0 0
50s 1 0 1
4s 7 8 95
6s 2 6 40
Krunal Pandya  Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 1 18 71
Inn 18 69
Balls 398 1245
Runs 538 1508
Wkt 14 46
BBI 36 / 4 14 / 4
BBM 36 / 4 14 / 4
Eco 8.11 7.27
Avg 38.43 32.78
5W 0 0
10W 0 0

 

Krunal Pandya biography in hindi /Krunal Pandya wikipedia ipl 2024 team salary career

दोस्तों हमने हमारे किस आर्टिकल Krunal Pandya biography in hindi में आपको कुणाल पांड्या के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlemahila kanoon kya hai | और महिला आयोग क्या है
Next articleRahul Chahar wikipedia biography ipl team salary hindi mai
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here