mobikwik se loan kaise le > दोस्तों अगर आपको पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है और आप पैसों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में mobikwik की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप घर बैठे लोन ले सकते हैं इसमें सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करनी होती है इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत
नहीं है ना ही आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट इकट्ठे करने की जरूरत है mobikwik का इस्तेमाल आप मोबाइल फोन से कर सकते हैं और ऑनलाइन ही सारी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं और आपका लोन आपके अकाउंट में ऑनलाइन ही
ट्रांसफर कर दिया जाता है अगर आप मोबाइल के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं कि यह किस प्रकार काम करता है और हम इससे किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mobikwik से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
Table of Contents Mobikwik Se Loan Kaise Le – Overview |
Name Of Article | Mobikwik Se Loan Kaise Le |
Type of Article | Latest Update |
Name of the App | Mobikwik App |
Apply Mode | Online |
Type of Loan | Personal Loan |
Who Can Apply? | All Mobikwik Users |
Charges of Application | As Per Applicable |
Loan Amount | ₹5000 Up to 1 Lac |
Official Website | https://www.mobikwik.com/ |
mobikwik kya hai
mobikwik एक डिजिटल वॉलेट है मोबाइल की मदद से आप सभी तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं जैसे पैसे को ट्रांसफर करना आप बिजली का बिल भरना मोबाइल का रिचार्ज करना ऑनलाइन शॉपिंग करना डीटीएच का रिचार्ज करना आदि mobikwik के पास अभी 14 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और इसके साथ 30 करोड़ से ज्यादा बिजनेसमैन
A2 Hosting Review in Hindi 2024
कनेक्ट है mobikwik की शुरुआत सन 2009 में की गई थी इसके फाउंडर विपिन प्रीति सिंह है और इसकी स्थापना गुड़गांव में की गई थी आप इसमें लोन के अलावा यूपीआई कनेक्ट करके भी पेमेंट कर सकते हैं यह भारत का सबसे प्रसिद्ध एप्लीकेशन है इसके अलावा आप इसमें डिपॉजिट करके 12 से 13 परसेंट तक का इंटरेस्ट भी कमा सकते हैं अगर आप और जानना चाहते हैं तो बन रहे आर्टिकल में
mobikwik loan documents required
अगर आप mobikwik से लोन लेते हैं तो आपको कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आपको mobikwik से लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको आपका आधार कार्ड देना होता है क्योंकि आधार कार्ड अभी के समय में सबसे पहले प्रूफ माना जाता है किसी भी वर्क को करने के लिए अगर आप mobikwik से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास एक पैन कार्ड का होना भी जरूरी है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं पैन कार्ड 10 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है और आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड का होना भी जरूरी है
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट 3 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए आपको आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट mobikwik को देना होता है और यह बैंक स्टेटमेंट आप आपके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन निकाल सकते हैं
- आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी का होना भी जरूरी है क्योंकि जब आप इसमें रजिस्ट्रेशन करेंगे तब आपसे ईमेल आईडी भी मांगी जाती है और आपको अगर कोई डॉक्यूमेंट सेंड करना हो तो वह आपके ईमेल पर ही करते हैं
mobikwik loan eligibility
अगर आप mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी का होना जरूरी है अगर आपके पास यह नहीं है तो आप mobikwik से लोन नहीं ले सकते और यह इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको भारत की नागरिकता होनी जरूरी है अगर आपके पास भारत की नागरिकता है तो आपको इससे लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है तब आप इससे लोन नहीं ले सकते
- आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए और आपके ऊपर किसी भी प्रकार का लोन नहीं होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 650 से कम है और आपके ऊपर कोई पहले से लोन चल रहा है तो mobikwik आपको लोन नहीं देगी
- आपके पास कोई बिजनेस या जॉब होनी चाहिए और उसकी जो भी इनकम आती है आप के बैंक अकाउंट में आनी चाहिए क्योंकि इसमें सारी प्रोसेस ऑनलाइन होती है और आपका बैंक स्टेटमेंट में है या सब शो होता है
- आपकी मासिक इनकम 15000 से अधिक होनी चाहिए अगर आपकी इनकम 15000 से अधिक है तो आप इससे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं अगर आपकी इनकम 15000 से कम है तो आपको इससे लोन नहीं मिलता है
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें लोन के लिए अप्लाई करेंगे तब आपको एक सेल्फी लेकर इसमें अपलोड करनी होती है इसलिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप किसी दूसरे के फोन से भी यह काम कर सकते हैं
mobikwik loan process step by step
दोस्तों अगर आप mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे और यह स्टेप इस प्रकार है
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर mobikwik एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लेना है जब mobikwik में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं इसके बाद आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना है और वहां पर आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी है
जब आप बेसिक जानकारी दे देते हैं इसके बाद आपको केवाईसी करना होता है जब आप केवाईसी कर देते हैं इसके बाद आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है मतलब आपको कितना लोन मिलने वाला है और कुछ देर बाद आपके लोन को आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है
mobikwik se loan kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको mobikwik के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le फुल इनफार्मेशन हिंदी में
- MakeMyTrip Se Loan Kaise Le | MakeMyTrip से लोन कैसे मिलेगा
- Aadhar Card Se Loan Kaise Le फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में
- silai machine yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना Registration
- best web hosting services for india in hindi | top 5 hosting company in india