nira se loan kaise le | Nira loan apply online

5406

nira se loan kaise le > दोस्तों अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप सोच रहे हैं कि आपको कहीं से लोन मिल जाए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप nira एप्लीकेशन से घर बैठे कैसे लोन ले सकते हैं nira एप्लीकेशन है  जो काफी कम डॉक्यूमेंट में आपको

लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है और यह एप्लीकेशन लाखो लोगों को लोन दे चुकी है nira एप्लीकेशन goverment के सारे रूल को फॉलो करती है आप भी nira एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकते हैं बस आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं होना चाहिए और आपके पास केवाईसी

करने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए nira एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग है अगर nira एप्लीकेशन के बारे में और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको nira एप्लीकेशन से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे

nira app क्या है 

nira app एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन काफी आसानी से ले सकते हैं यह एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है nira ऐप से आप घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं अभी के समय में कई सारी एप्लीकेशन आपके घर बैठे लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं उनमें से एक nira एप्लीकेशन है

hdfc-bank-se-home-loan-kaise-le

भी इस एप्लीकेशन की मदद से काफी आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं यह काफी कम इंटरेस्ट में आपको लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है अगर nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं और आपका लोन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

nira app से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट 

अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपके पास कोई डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप  भी आसानी से nira एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  1. सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए और वह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करने जाएंगे तब आपसे आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा और आपका जो भी नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक ओटीपी भेजी जाएगी otp के माध्यम से आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाता है
  2. आधार कार्ड के बाद अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप पैन कार्ड का इस्तेमाल भी केवाईसी करने के लिए कर सकते हैं पैन कार्ड अगर आपके पास नहीं है तो आप काफी आसानी से पैन कार्ड बनवा भी सकते हैं पैन कार्ड आज के समय में काफी जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है क्योंकि पैन कार्ड के माध्यम से या आपकी सिविल वगैरा चेक की जाती है
  3. एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आपके पास एक एड्रेस प्रूफ का होना भी जरूरी है और एड्रेस प्रूफ में आप बिजली का बिल लगा सकते हैं अगर आपके पास बिजली का बिल नहीं है और आप कहीं पर किराए से रहते हैं तो आपने जो भी किराये नामा बनवाया है उसे आप एड्रेस प्रूफ के रूप में लगा सकते हैं
  4. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है और वाह सेविंग अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए

Nira app से लोन लेने के लिए eligibility क्या है

अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप काफी आसानी से nira एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं

  • nira एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहली योग्यता आपके पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है
  • आप या तो किसी जॉब में होना चाहिए या किसी बिजनेस में होना चाहिए क्योंकि इससे लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ दिखाना होता है और वाह इनकम आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए कम से कम आपकी इनकम ₹20000 महीना तो होनी चाहिए अगर आपकी इनकम इससे ज्यादा है तो आप आसानी से लोन ले पाएंगे
  • nira एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 450 से ऊपर है तो आप nira एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले पाएंगे अगर आपका सिविल स्कोर कम है या आपके ऊपर पहले से लोन चल रहे हैं तो आपको nira एप्लीकेशन की तरफ से लोन नहीं दिया जाएगा
  • आपको इनकम प्रूफ के रूप में आपके बैंक अकाउंट की लास्ट 3 महीने की बैंक की स्टेटमेंट देनी होती है और उस बैंक अकाउंट में आपने लास्ट 3 महीने में ट्रांजैक्शन किया हो
  • आपके पास केवाईसी करने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए और इन डॉक्यूमेंट में आपकी सारी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए

Nira Fee & Charges

अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं चाहे वाह लोन किसी भी प्रकार का हो आपके ऊपर दो परसेंट प्रोसेसिंग फीस लगती है इसके अलावा इसमें लगभग 25% सालाना इंटरेस्ट देना होता है अगर आप इसकी क़िस्त टाइम पर नहीं भरते तो आपके ऊपर पेनल्टी लगा दी जाती है

2% परचेसिंग फीस के अलावा आपको इसमें ट जीएसटी भी देनी होती है यह सारे आपको लोन अप्लाई करते टाइम देने होते हैं

Nira लोन पर Interest रेट कितना है

nira लोन पर इंटरेस्ट रेट आपको 5% से 25% के बीच देखने को मिलता है आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है और आप किस टाइप का लोन ले रहे हैं और कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं इन सब चीजों पर डिपेंड करता है

nira se loan kaise le final word 

दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि nira se loan kaise le सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlePM Vishwakarma Yojana | विश्वकर्मा योजना आवेदन कैसे करें?
Next articlehdfc bank se home loan kaise le | hdfc bank home loan apply
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here