sushil kumar biography hindi | sushil kumar net worth

567

सुशील कुमार का जीवन परिचय, पहलवान, कुश्ती, ओलिंपिक, ताज़ा खबर, सागर मर्डर केस (Sushil Kumar Wrestler Biography In Hindi) (Olympic, Latest News Hindi, Bjp, Medals, Awards, Politics, Height, Wife, Net worth, Diet)

sushil kumar biography hindi > सुशील कुमार भारत के प्रसिद्ध रेसलर है सुनील सुशील कुमार का पूरा नाम सुशील कुमार सोलंकी है सुशील कुमार लगातार दो बार मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय पहलवान है सुशील कुमार ने सन 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल और सन 2008 में आयोजित बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं

सुशील कुमार ने जब से भारत का प्रतिनिधि कुश्ती में किया है तब से भारत को कुश्ती में गर्व महसूस होता आया है इतना ही नहीं सुशील कुमार को देखते हुए कई सारे रेसलर उनसे प्रभावित भी हैं सुशील कुमार को भारत का अनमोल रत्न भी कहा जाता है

आज के आर्टिकल में हम सुशील कुमार के बारे में कुछ ऐसी बातों को जानेंगे जिन्हें आज तक आपको किसी ने नहीं बताई होंगी

sushil kumar biography hindi

आज के समय में सुशील कुमार बहुत ज्यादा सुर्खियों में और इसका एक मुख्य कारण है कि उनके ऊपर एक मर्डर केस का आरोप लगा है पुलिस का मानना है कि 23 मई को हुए मर्डर केस के मुख्य आरोपी सुशील कुमार रहे हैं

आपको बता दें कि 23 मई को सागर राणा का मर्डर हुआ था और सुशील कुमार और उसके दोस्तों से मर्डर केस में मुख्य आरोपी है जो पुलिस की नजरों से बचते घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सुशील कुमार इससे पहले ₹100000 का इनाम भी दिल्ली पुलिस के द्वारा रखा गया था

सुशील कुमार ने सागर राणा के साथ हुए हाथापाई की वीडियो भी बनाई थी उस वीडियो के आधार पर सुशील कुमार और ज्यादा फंसते हुए नजर आ रहे हैं

सागर राणा कौन है? > sushil kumar biography hindi

जिस लड़के का मर्डर हुआ है सुशील कुमार के हाथो उसी का नाम सागर राणा है सागर राणा की उम्र 23 साल है और वाह जूनियर रेसलर था और सागर राणा के पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं

सागर मर्डर केस क्या है? > sushil kumar biography hindi

पुलिस रिपोर्ट की मानें तो सागर और उसके दोस्त एक घर में किराए पर रहते थे और वाह घर  सुशील कुमार की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है और सुशील कुमार ने उनसे किराए के पैसे की मांग की लेकिन उन लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद सुशील कुमार और उनके दोस्तों ने मिलकर सागर और उसके दोस्तों को ले जाकर

छात्रसाल स्टेडियम में हाथापाई की और इसी  बीच सागर राणा के एक दोस्त ने पुलिस को फोन लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने आकर उन लड़कों को बचाया सुशील कुमार और उसके दोस्त मौका वारदात से फरार हो गए लेकिन राम सागर राणा की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई

sushil kumar biography hindi

Name (नाम) Sushil Kumar Solanki
Father’s name (पिता का नाम) Diwan Singh
Mother’s name (माता का नाम) Kamla Devi
Wife (पत्नी का नाम)Wife (पत्नी Savi Kumar
Height 5’ 5″
Weight 66kg
Eye Colour Black
Hair Colour Black
Date OF Birth (जन्म की तारिक) 26th May, 1983
Age (आयु) 36
Birth Place (जन्म स्थान) Baprola
Zodiac Sign (राशि) Gemini
Nationality Indian (भारतीय)
Hometown Baprola, Delhi
College Noida College of Physical Education, Noida

 

सुशील कुमार प्रारंभिक जीवन

सुशील कुमार का जन्म दिल्ली के पास स्थित बपरोला गांव में हुआ है सुशील कुमार एक जाट परिवार से आते हैं और सुशील कुमार के पिता का नाम दीवान सिंह है जो दिल्ली में ड्राइवर थे सुशील कुमार की मां का नाम कमला देवी है और वह एक हाउस है सुशिल कुमार ने अपनी ग्रेजुएशन नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल से की है

सुशील कुमार पूरी तरह से सहकारी है और वह किसी भी तरह से मांस का सेवन नहीं करते सुशील कुमार को खाने में ताजी सब्जियां और अंडे खाना काफी पसंद है सुशील कुमार अभी के समय में भारतीय रेलवे में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं

सुशील कुमार की प्रफ़ेशनल लाइफ़

सुशील कुमार को बचपन से कुश्ती का काफी शौक था और उन्होंने जब से कुश्ती लड़ना स्टार्ट किया है तब से उन्होंने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा सुशील कुमार ने एशियन जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप सन 2000 में अपना पहला मेडल जीता था

सुशील कुमार ने सन 2003 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था और इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपने आप को एक और सफलता हासिल करवाई थी

सुधीर कुमार ने सन 2004 के ओलंपिक खेलों में काफी खराब प्रदर्शन किया था और सुशील कुमार ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में अपना 14वां स्थान प्राप्त किया था लेकिन सुशील कुमार ने सन 2005 और 2007 के कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर काफी अच्छी वापसी की थी

सुशील कुमार ने सन 2008 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया था और यह उनका पहला पदक था सुशील कुमार ने सन 2008 में खेले गए मुकाबले को 3-1 से जीत लिया था

सन 2012 के ओलंपिक में सुशील कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया था और इस आयोजन में सुशील कुमार ने 2 ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान बन गए थे लेकिन सुशील कुमार 2012 के फाइनल में हार गए थे

सुशील कुमार ने सन 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किलोग्राम के फाइनल में कमर अब्बास को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था

सुशील कुमार का परिवार 

सुशील कुमार के पिता का नाम दीवान सिंह और सुशील कुमार की मां का नाम कमला देवी है सुशील कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं सुशील कुमार का जन्म जाट परिबार  में हुआ है सुशील कुमार के पिता एक ड्राइवर थे जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है

सुशील कुमार को रेस लिंग करने की सलाह उनके चचेरे भाई संदीप से मिली थी  सुशील कुमार के भाई संदीप ने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रेसलिंग छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने रेसलर बनाने के लिए हमेशा सुशिल कुमार को सपोर्ट किया है और हर जरूरत को सुशील कुमार की पूरी की है

सुशील कुमार की पत्नी

सुशील कुमार की पत्नी का नाम सवी कुमारी है सुशील कुमार की पत्नी सुशील कुमार के गुरु सतपाल सिंह की बेटी है और सुशील कुमार की पत्नी एक टेनिस प्लेयर भी है और उन्होंने नेशनल लेवल पर टेनिस भी खेला है सुशील कुमार ने सन 2011 में दोस्तों और परिवार के साथ एक निजी समारोह में शादी की थी सुशील कुमार के दो बेटे भी हैं

सुशील कुमार का Diet

सुशील कुमार अपने प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं और इसके लिए बाह दैनिक दिनचर्या का पालन करते हैं सुशील कुमार सुबह 5:00 बजे उठते हैं सबसे पहले वाह दौड़ते हैं इसके बाद नाश्ता करते हैं इसके बाद बात दोपहर और शाम का भोजन करते हैं और पूरे दिन में वह अच्छी खासी एक्साइज करते हैं और रात 10:00 बजे सो जाते हैं

सुशील कुमार खाने में पनीर रोटी दूध अंडा ताजा जूस बदाम चपाती यादी उच्च स्तरीय खाना खाते हैं

सुशील कुमार का Career

सुशील कुमार ने मात्र 14 साल की उम्र में ही रेसलिंग स्टार्ट कर दी थी शुरुआती दिनों में सुशील कुमार के पास धन का अभाव था जिसके कारण उन्हें शुरुआती प्रशिक्षण से वंचित रहना पड़ा उस समय पर सतपाल सिंह जी से उन्हें  कुछ समय तक प्रशिक्षण लिया और रेसलिंग के दाब सीखे और वहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की

सुशील कुमार को सन 1998 में अपना पहला पदक पदक जीतने का मौका मिला है यह पदक  वर्ल्ड गेम्स में मिला था इसके बाद सुशील कुमार ने अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं जीता और उन्होंने जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और दारा सिंह के बाद सबसे सफल पहलवान रहे हैं

सुशील कुमार के Awards और Achievements

  • सुशील कुमार को सन 2005 में भारत सरकार के द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था
  • सुशील कुमार को सन 2008 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया था और यह पुरस्कार खेल के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार होता है
  • सुशील कुमार को सन 2011 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था और सुशील कुमार ने अपने करियर में 3 अवार्ड प्राप्त किए हैं

सुशील कुमार का Net Worth

सुशील कुमार की टोटल संपत्ति की बात की जाए तो सुशील कुमार की सारी संपत्ति 1000000 यूएस डॉलर है अगर इंडियन रुपीस में बात की जाए तो उनकी संपत्ति ₹75000000 के आसपास आंकी जाती है

sushil kumar age

सुशील कुमार का जन्म 26 मई 1983 को दिल्ली के पास स्थित बफरोला गांव में हुआ है सुशील कुमार की अभी उम्र 38 वर्ष है

सुशील कुमार के गुरु का क्या नाम था ?

सुशील कुमार के गुरु का नाम सतपाल सिंह है और वह भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं

सुशील कुमार जी के बेटों के नाम क्या क्या हैं?

सुशील कुमार जी के बेटों के नाम सुवीर कुमार और सुवर्ण कुमार है.

final word sushil kumar biography hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको sushil kumar biography hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articleSachet-Parampara Biography in Hindi | Sachet-Parampara net worth
Next articlewebsite kitne prakar ki hoti hai 2024 | वेबसाइट क्या है, यह कितने प्रकार की होती है
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here