top 10 travel places in bhopal > हेलो दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करते हैं कि आप अच्छे होंगे आज हम आपको top 10 travel places in bhopal के बारे में बताने जा रहे हैं
क्या आप भोपाल में रहते हैं या भोपाल जाने की सोच रहे हैं यहां भोपाल के आसपास रहते हैं और आपको घूमने का शौक है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प फुल साबित हो सकता है क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको ऐसे 10 स्थानों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप को विजिट एक बार जरूर करना चाहिए
और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भोपाल और भोपाल के आसपास के फेमस स्थान के बारे में पता चलेगा और अगर आप इन्ह स्थान पर जाते हैं तो आपको कई जानकारी मिलेगी इन स्थानों से संबंधित कई प्रचलित कहानियां हैं जिन्हें सुनकर आपको काफी अच्छा लगेगा
यह स्थान काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं इन स्थान पर आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए क्योंकि इन स्थानों पर घूमने के लिए भारत के देश विदेश से लोग आते हैं
Table of Contents
top 10 travel places in bhopal | भोपाल में घूमने लायक प्रसिद्ध स्थान
1 भीमबेटका की गुफाएं
अगर भीमबेटका की बात की जाए तो भीमबेटका भोपाल जिले के पास मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है और भोपाल से इनकी दूरी मात्र 40 किलोमीटर है या गुफाएं चारों ओर विंध्य पर्वत से घिरी हुई है और इन गुफाओं के दक्षिण में आपको सतपुड़ा की पहाड़ियां देखने को मिलेंगी
इन गुफाओं से जुड़ी कई मानता है और ऐसा माना जाता है कि महाभारत के समय में इनको भीम ने बनाया था इसीलिए इनका नाम भीमबेटका है और इनका निर्माण काफी समय पहले किया गया है और यह एक विश्व प्रसिद्ध जगह है यहां पर देश-विदेश से घूमने कई सारे पर्यटक प्रतिवर्ष आते हैं
2. सांची > top 10 travel places in bhopal
सांची मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है एक छोटा सा गांव है यह भोपाल से 40 किलोमीटर की दूरी में स्थित है और सांची की दूरी विदिशा से मात्र 10 किलोमीटर है
top 10 travel places in bhopal | भोपाल में घूमने लायक प्रसिद्ध स्थान
अगर सांची की प्रसिद्ध की बात की जाए तो यहां पर स्थित बुद्ध स्तूप काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह बुद्ध स्तूप शांति के प्रतीक हैं और इन्हें सम्राट अशोक ने बनवाया था सांची को सन 1989 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में भी स्थान दिया गया है
3. ट्राइबल म्यूजियम
अगर आप म्यूजियम घूमने के शौकीन हैं तो आपको इस म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए और यह ट्राईबल म्यूजियम है भोपाल के श्यामला पहाड़ी पर बना हुआ है और इस संग्रहालय में
आपको मध्यप्रदेश की जनजातियां और जीवनशैली को काफी करीब से जानने का मौका मिलेगा और उन जनजातियों की जीवन शैली को इस म्यूजियम में दर्शाया गया है
4. अपर लेक
आप इसे बड़ा तलाक के नाम से भी जानते होंगे इसे अंग्रेजी में अपर लेक कहा जाता है और यह बड़ी झील के रूप में भी जाना जाता है और यह तालाब आपको भोपाल के पश्चिमी हिस्से में देखने को मिलेगा
और इसी तालाब से भोपाल वासियों को पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है इस तालाब की खूबसूरती बहुत ही ज्यादा आकर्षित है इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं
5. वन विहार नेशनल पार्क
भोपाल शहर के बीचोबीच स्थित वन विहार नेशनल पार्क भोपाल घूमने वालों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस चिड़ियाघर में आपको सभी प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे
और यह चिड़ियाघर लगभग 5 किलोमीटर में फैला हुआ है एक तरफ चिड़ियाघर में बड़ी झील से घिरा है यहां पर आप शेर से लेकर मगरमच्छ तक सभी प्रकार के जानवर चिड़ियाघर में देख सकते हैं
6. भोजपुर का शिव मंदिर
यह शिव मंदिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 32 किलोमीटर स्थित है और इसे हम भोजपुर के नाम से जानते हैं इस मंदिर का निर्माण राजा भोज द्वारा किया गया था और
यहां पर आपको 22 फीट ऊंचा शिवलिंग देखने को मिलते हैं और सावन के महीने में इस मंदिर पर काफी ज्यादा मात्रा में श्रद्धालु जाते हैं और यह मंदिर भोपाल की शान है और इस मंदिर पर प्रतिवर्ष कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनती हैं
7. ताजुल मसाजिद
ताज उल मस्जिद की गिनती विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद में होती है और इसे विश्ब में तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद में गिना जाता है और इस मस्जिद का दरवाजा 14 फीट ऊंचा है और यह पहली ऐसी मस्जिद है जहां पर महिलाओं को भी नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाती है
8. गौहर महल > top 10 travel places in bhopal
हजरत इस्माइल की बात की जाए तो यह वीआईपी रोड पर बड़ी झील के किनारे बना हुआ है और और यह बेगम के काल का है और अगर इस महल की बात की जाए तो इसमें आपको हिंदू और मुगल कला का अद्भुत संगम देखने को मिलता है
9. रायसेन का किला
भोपाल के पास स्थित रायसेन जिले में रायसेन का किला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यह किला पहाड़ के सबसे ऊंचे भाग पर बलुआ पत्थर से बना हुआ है और इस किले की दीवार में काफी ऊंची ऊंची है और इसमें कई सारे प्राचीन दरवाजे हैं और इसके आसपास आपको कई सारा पानी देखने को मिलेंगी और हमारे देश में इन गुफाओं से संस्कृति के बारे में कई सारे विवरण देखने को मिलेगा याह प्रति बर्ष महाशिवरात्रि पर एक मेला लगता है
10. बिरला मंदिर
भोपाल का बिरला मंदिर भोपाल के बीचो-बीच एमपी नगर के पास बना हुआ मंदिर है और इस मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं और इस मंदिर की ऊंचाई के कारण यहां से आपको भोपाल का व्यू काफी अच्छा देखने को मिलता है और यह भोपाल की एक काफी अच्छी धरोहर है
अगर आप कभी भोपाल जाते हैं तो आपको एक बार इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए क्योंकि इस मंदिर की कई सारी मानता है और इस मंदिर में एक बार अगर आप दर्शन करते है तो आपकी मनोकामना भी पूरी होगी
final word top 10 travel places in bhopal
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको top 10 travel places in bhopal के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद