web indexing kya hai | web indexing in hindi

74

web indexing kya hai >दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता होगा कि web indexing kya hai लेकिन अभी के समय में बहुत सारे ऐसे न्यू ब्लागरहै  उन्हें यह भी पता नहीं होता कि web indexing kya होती है अगर आप पुरानी ब्लॉगर है तब भी आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए कि web indexing क्या होती है

क्योंकि इसमें कुछ फेक्टर हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि वेब इंडेक्सिंग किस प्रकार काम करती है क्योंकि यह तो सभी लोगों को पता होता कि web indexing क्या होती है लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता होता कि web indexing कैसे काम करती है और हमारी पोस्ट किस प्रकार फास्ट रैंक हो सकती हैं

web indexing kya hai | web indexing in hindi

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश करते हैं लेकिन आपकी पोस्ट गूगल के द्वारा इंडेक्स नहीं की जाती तो बहुत सारे लोग सोचते हैं कि इंडेक्सिंग हो जाएगी लेकिन गूगल के कुछ फैक्टरहै  जिन के बाद ही गूगल किसी पोस्ट को इंटेक्स करता है क्योंकि गूगल के पास भी एक crowl बजट होता है पोस्ट इंडेक्स करने का और बहुत सारे फैक्टर पर  एनालाइज करता है

इसके बाद वह पोस्ट इंडेक्स करता है और आपने देखा होगा आपकी कई पोस्ट ऐसी होती हैं जो कई महीनों तक गूगल पर रहती है लेकिन गूगल के द्वारा उन्हें इंटेक्स नहीं किया जाता इसके भी कई सारे कारण हैं जिनका वर्णन हम हमारी पोस्ट में करने जा रहे हैं इसीलिए आपको यह पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए

Website के लिए Indexing क्यों जरूरी है

किसी भी वेबसाइट के लिए web indexing सबसे जरूरी भाग होता है क्योंकि अगर आप एक वेबसाइट बना भी लेते हैं और पोस्ट उस पर पब्लीस कर भी देते हैं लेकिन अगर वाह गूगल में इंडेक्स नहीं होगी तो उस पर ट्रैफिक कहां से आएगा अगर आप सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक  लाएंगे तो आप कितने ट्राफिक ला सकते हैं क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है अगर उस पर ही आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं होगी और सर्च रिजल्ट में नहीं दिखेगी तो वाह पोस्ट कभी भी रैंक नहीं करेगी और  उस वेबसाइट पर कभी भी इतना ज्यादा ट्राफिक नहीं आएगा

जब आप किसी पोस्ट को करते हैं तो उसके बाद गूगल के boats आकर उस पोस्ट को crowl करते हैं इसके बाद गूगल एनालाइज करता है कि वह पोस्ट इंडेक्स करने लायक है या नहीं है एनालाइज करने के बाद गूगल उसको अपने डाटाबेस में सेव कर लेता है वह जिस किसी keyword को टारगेट करके वह पोस्ट लिखी जाती है बाह पोस्ट उसी keyword में सो होने लगती है

Indexing को Improve कैसे करें

अगर आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट काफी फास्ट इंडेक्स कराना चाहते हैं और आप अपनी इंडेक्सिंग स्पीड को इंप्रूव करना चाहते हैं यानी कि आप जैसे ही पोस्ट करें गूगल उसे तुरंत इंटेक्स कर ले तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप निश्चित ही अपनी पोस्ट को इंडेक्स करा पाएंगे और आपकी वेबसाइट पर ट्रॉफी बढ़ा पाएंगे

1. Quality Content लिखें

आपको आपकी वेबसाइट पर क्वालिटी को मेंटेन रखना है क्योंकि जब भी आप पोस्ट करते हैं और वाह गूगल पर काफी मात्रा में मौजूद हो तो गूगल उसे इंडेक्स करता है और अगर आप क्वालिटी की पोस्ट लिखते हैं जो गूगल पर कम मात्रा में उपलब्ध है या फिर ऐसी पोस्ट लिखते हैं जिसमें सारी जानकारी किसी विशेष टॉपिक के बारे में दी जाती है तो गूगल ऐसी पोस्ट को काफी फास्ट इंडेक्स करता है इसीलिए आपको क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान देना है और यह सबसे जरूरी है अगर आप कही से कॉपी पेस्ट कर लेते हैं तो गूगल ऐसी पोस्ट को कभी भी इंडेक्स नहीं करेगा

2. Hyperlinking

आप जब भी पोस्ट करें तब अपनी पोस्ट में लिंकिंग जरूर करें यानी की आउट बॉन्ड लिंक और इंटरलिंकिंग का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर गूगल किसी पोस्ट को इंटेक्स करता है और उसके बोर्ड उस पोस्ट पर आते हैं तो उसे दूसरे लिंग देखते हैं तो वह उन पोस्ट पर जाकर भी उन्हें इंडेक्स कर लेते हैं जिसके कारण काफी तेजी से पोस्ट इंडेक्स हो जाती है और इसके द्वारा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी इनक्रीस होता है

3. URL Structure

आपको आपकी वेबसाइट की पोस्ट का url short रखना है और आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है जब भी आप किसी भी पोस्ट को  लिखें जो आपका फोकस keyword हो  उसे यूआरएल में सेट करें और url आपका छोटा होता है जिस से गूगल इंडेक्स भी काफी आसानी से करें और यूजर को वाह समझ में आए और यह एक फैक्टर है जिसके द्वारा गूगल पोस्ट को इंडेक्स करता है

4. Content में Image और Video का प्रयोग करें 

जब भी आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिखें तब एक बात का ध्यान जरूर रखें आप अपने पोस्ट में इमेज और वीडियो का प्रयोग जरूर करें क्योंकि यह भी एक इंडेक्सिंग में मददगार साबित होते हैं अगर आपके इमेज और वीडियो इंडेक्स हो गए तो आपकी पोस्ट भी काफी फास्ट इंडेक्स होगी और यह गूगल में अलग-अलग जगह सर्च होते हैं इनके द्वारा ट्राफिक भी बढ़ता है और यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होते हैं

5. social media share 

आप जब भी पोस्ट लिखें उसको पब्लिश करने के बाद उस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें अगर आप ऐसा करते हैं तो गूगल के पास एक पॉजिटिव सिग्नल जाता है जिससे गूगल समझ जाता है कि इस वेबसाइट की पोस्ट को जगह-जगह शेयर किया गया है और उसके कारण कुछ ट्राफिक भी मिलता है और आपकी वेबसाइट की पोस्ट इंडेक्स भी काफी फास्ट होती है और यह ट्रिक सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है इसीलिए आपकी पोस्ट को गूगल के हर प्लेटफार्म पर शेयर करें

final word web indexing kya hai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि web indexing kya hai और web indexing  के द्वारा हम किस प्रकार अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ा  सकते हैं और वेब इंडेक्सिंग हमारे लिए क्यों जरूरी है अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको web indexing के बारे में सब कुछ समझ में आ गया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlefacebook par like kaise badhaye 2024 | Facebook पर Like कैसे बढ़ाये
Next articleGhav me Kya Business Kare | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here