website kitne prakar ki hoti hai > बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है की website kitne prakar ki hoti hai और वेबसाइट हमारे लिए कितने प्रकार की जरूरी होती हैं अगर आप भी आ जाना चाहते हैं कि वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं तो आज आप हमारे आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में बताने जा रहे हैं
क्योंकि गूगल पर अभी के समय में लाखो वेबसाइट उपलब्ध हैं और गूगल के अलावा भी yahoo में भी गूगल की तरह कई वेबसाइट उपलब्ध है गूगल पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इस पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं और वेबसाइट भी सबसे ज्यादा गूगल पर ज्यादा वेबसाइट उपलब्ध हैं
लेकिन यह वेबसाइट अलग-अलग प्रकार की होती है जैसा कि हम लोग एक ही जैसी समझते हैं लेकिन वेबसाइट का अपना अलग-अलग काम होता है और अलग-अलग इनका इस्तेमाल किया जाता है वह अलग-अलग का उपयोग के लिए वेबसाइट बनाई जाती है
Table of Contents
website kitne prakar ki hoti hai 2024 | वेबसाइट क्या है, यह कितने प्रकार की होती है
गूगल के अलावा भी कई सारे सर्च इंजन है जो गूगल की तरह सर्च होती है और इनमें yahoo bing और भी कई सारे सर्च है जिनका अलग-अलग इस्तेमाल होता है लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर गूगल है इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है जो माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है जबकि तीसरे नंबर पर याहू आता है
google पर डाटा कहा से आता
दोस्तों अगर आप सर्च करते हैं और कोई रिजल्ट आता है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि गूगल पर डाटा कहां से आता है तो हम आपको बता देते हम गूगल पर डाटा वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है और वेबसाइट का ही डाटा गूगल पर दिखाया जाता है इन वेबसाइट के अलग-अलग मालिक होते हैं
और इन मालिक को इन वेबसाइट से इनकम होती और इनकम के कई सारे सोर्स हैं जैसे कि गूगल ऐडसेंस के एट लगा सकते हैं इसके अलावा भी कई सारे तरीके से आप गूगल से इनकम कर सकते हैं और इसीलिए आपको गूगल पर डाटा इतनी आसानी से मिल जाता है
website ke prakar वेबसाइट के प्रकार
दोस्तों अब हम बात करने जा रहे हैं की वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं और इनका उपयोग किया क्या होता है और हमारे लिए कौन सी वेबसाइट ज्यादा फायदेमंद रहेगी
1. information website
सबसे पहले नंबर पर information website आती है जिनमें किसी भी बारे में इंफॉर्मेशन दी जाती है यह वेबसाइट ज्यादातर गूगल ऐडसेंस के द्वारा इनकम करती है वह यूजर को फ्री में सारी सुविधा उपलब्ध कराती है तो आपने देखा होगा यह वेबसाइट न्यूज़ स्पोर्ट्स फैशन टीवी शो की जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराती हैं
2. personal website
दूसरे नंबर पर आती है पर्सनल वेबसाइट यह वेबसाइट जो भी बनाता है वाह इंफॉर्मेशन शेयर करता है और यह अलग-अलग प्रकार से होती है आज के टाइम पर इंडिया में वेबसाइट डेवलपर और आम इंसान भी काफी तेजी से अपने पर्सनल ब्लॉक बना रहे हैं और विदेशों में भी पर्सनल ब्लॉक काफी ज्यादा फेमस है पर्सनल ब्लॉग बनाना फेसबुक अकाउंट बनाने जैसा होता है
अभी इंडिया में इसका क्रेज कम है लेकिन विदेशों में आप देखेंगे कि सभी लोगों के पास अपना एक ब्लॉग होता है जिसमें वह खुद के बारे में इंफॉर्मेशन देते हैं और इसके अलावा भी वाह क्या कर रहे हैं क्या करने वाले कैसे उसने क्या किया इन सब के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते रहते और आप भी पर्सनल ब्लॉक काफी आसानी से फ्री में बना सकते हैं
3. compny website
इसके बाद आती है कंपनी की वेबसाइट वाली वेबसाइट कंपनी के लिए बनाई जाती है और बड़ी बड़ी कंपनी के पास है वेबसाइट होती हैं जैसे कि जिओ के पास है आप उसकी Jio. com पर जाएंगे तो उस पर jio के बारे में सारी जानकारी मिलती है और इंटरनेट खुला मार्केट है गूगल में आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं
4. forums website
forums वेबसाइट काफी ज्यादा फेमस वेबसाइट होती है और इन वेबसाइट पर ज्यादातर लोग सवाल जवाब करते रहते हैं और इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जहां पर अगर आप जाकर सवाल पूछते हैं तो कई लोग आपको आंसर भी करेंगे और आपने एक qoura वेबसाइट जरूर देखी होगी क्यों किया गूगल के सर्च में काफी मात्रा में दिखाई जाती है
5. affiliate website
अगर affiliate वेबसाइट की बात करें तो यह वेबसाइट affiliate होती हैं जिन पर किसी प्रोडक्ट को sell किया जाता है और आप उदाहरण के तौर पर अमेजॉन फिलिप कार्ड की वेबसाइट देख सकते हैं यह वेबसाइट बिजनेस के लिए बनाई जाती हैं और अभी के समय में इन वेबसाइट का काफी प्रचलन है क्योंकि इन वेबसाइट के द्वारा अभी के समय में लाखों रुपए महीने काफी आसानी से कमाए जा रहे है कई लोग कमा भी रहे हैं जबकि अमेजॉन तो करोड़ों अरबों रुपए की इनकम मात्र वेबसाइट के द्वारा करता है
6. social media website
सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे कि आपको सोशल नेटवर्किंग के बारे में तो पता है क्योंकि भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि सोशल मीडिया क्या होती है और सुबह उठने से पहले शाम को सोने तक दिन भर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं जैसे कि स्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन मीडिया के लिए भी वेबसाइट होती हैं और फेसबुक और फेसबुक के पास भी अपनी खुद की एक वेबसाइट है जबकि इंस्टाग्राम टि्वटर वगैरा के पास भी अपने पास खुद की एक वेबसाइट है
अगर फेसबुक वाले इंस्टाग्राम पर एक्टिव यूजर्स की बात करें तो अभी के समय में इनके एक्टिव यूजर्स 300 करोड़ के आसपास है जो काफी ज्यादा है और यह वेबसाइट अगर आप बना लेते हैं और एक बात चल जाती है तो आप करोडो रूपए भी कमा सकते हैं
final word website kitne prakar ki hoti hai
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया कि website kitne prakar ki hoti hai और वेबसाइट का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है वेबसाइट हमारे लिए क्यों जरूरी है अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- sushil kumar biography hindi | sushil kumar net worth
- Sachet-Parampara Biography in Hindi | Sachet-Parampara net worth
- motorola edge 50 review in hindi | motorola edge 50 5g price in india
- Sundar Pichai Biography In Hindi | Sundar Pichai net worth
- Budget Kya Hai What Is The Budget ? | बजट कब पेश क्या जाता है