West Indies vs South Africa T20 2024 > दोस्तों दुनिया के दो बेहतरीन देशों के बीच t20 सीरीज खेली जा रही है और यह देश वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका है दोनों देश काफी अच्छी क्रिकेट खेलते हैं और वेस्टइंडीज में काफी अच्छे बेस्ट मैन पाए जाते हैं जो काफी तेज गति से रन बनाने में माहिर होते हैं वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल आंद्रे रसैल जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं जो मैच को कभी भी बदल सकते हैं तो साउथ अफ्रीका के पास भी उनके कैप्टन बभूमा क्विंटन डी कॉक जैसे बेस्ट मैंने जो मैच को पलटने का दम अपने पास रखते हैं
West Indies vs South Africa T20 2024 | West Indies vs South Africa T20 2024 squad
अभी सीरीज के तीन मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं 1 मुकाबले वेस्टइंडीज की झोली में गया है और बाकी के दो मुकाबले अभी खेले जाने बाकी है लेकिन इन दोनों के बीच इन तीन मुकाबलों में कांटे की टक्कर रही है और काफी करीबी मुकाबला देखने को मिले हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बचे हुए तो मुकाबले कौन सी टीम अपने नाम करती है
Table of Contents
West Indies vs South Africa T20 2024
west indies squad t20 series
South Africa series
West Indies vs South Africa live telecast in India
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले T20 सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग भारत में किसी भी चैनल ने नहीं ली है इसका प्रमुख कारण यह है कि के मुकाबले रात के 12 :00 बजे के बाद खेले जाते हैं जिसके कारण स्पॉन्सर को दर्सक नहीं मिल पाते क्योंकि वेस्टइंडीज और इंडिया के टाइम जोन में काफी ज्यादा अंतर है
और इसी कारण इंडिया के किसी भी चैनल ने इसके राइट्स नहीं लिए हैं जिसके कारण आप इसे किसी भी टेलीविजन चैनल पर नहीं देख सकते इसके अलावा आप कई सारे फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर लाइव स्ट्रीम चलाई जाती है इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी जाकर देख सकते हैं जहां पर कमेंट्री के साथ आपको सुनाया जाता है उसमें दिखाई नहीं देता
West Indies vs South Africa 1st t20 highlights
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए वेंडर की बेहतरीन 56 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए थे जिसमें सबसे ज्यादा वेंडर के 56 रन इसके बाद क्विंटन डी कॉक के 37 रन और बबूमा के 22 रन शामिल थे allen ने इस मैच में 2 विकेट लिए थे ब्रावो ने 2 विकेट और होल्डर ने 1 विकेट अपने नाम किया था
जवाब में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और उनके सलामी बल्लेबाज फ्लेचर ने 19 गेंद में 30 रन बनाए जिनमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे जबकि लेविस ने 35 गेंद में 71 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल थे और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 24 रन बनाए थे पर यह मैच वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया था
West Indies vs South Africa 2st t20 highlights
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में खेला गया था और इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था
साउथ अफ्रीका ने हेनरिक्स 42 रन और क्विंटन डिकॉक के 26 रन भभूमा के 46 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए थे और 7 विकेट साउथ अफ्रीका ने खो दिए थे और वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर ने एक विकेट और रसेल ने 1 विकेट अपने नाम किया था
वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाज ने 55 रन की शानदार पार्टनरशिप कि इसमें लेविस के 21 रन और फ्लेचर के 35 रन शामिल थे इसके बाद उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और allen ने आकर आखिर में कुछ हाथ दिखाएं और उन्होंने 12 बॉल में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के भी लगाए लेकिन वेस्टइंडीज का मुकाबला 16 रन से हार गई वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी इस मैच में रबाडा ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया
West Indies vs South Africa 3st t20 highlights
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में 29 जून 2021 को खेला गया था इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था
और पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही और उनके ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 72 रन बनाये थे और धमाकेदार पारी खेली और इसके बाद वेस्ट साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और क्विंटन डे कॉक 72 और vender के 32 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया
जवाब मैं बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक रही और उनके बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 55 रन की शानदार साझेदारी की और इसमें लेविस के 27 और simmons के 22 रन शामिल थे और वेस्टइंडीज के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और आखिर में russell ने 16 गेंद पर 25 रन की पारी खेली और निकोलस पूरन के 28 गेंद में 27 रन की धीमी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज का मुकाबला 1 रन से हार गई
West Indies vs South Africa 4st t20 highlights
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला 1 जुलाई 2021 को National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में खेला जाएगा और यह वेस्टइंडीज के टाइम 6:00 पीएम पर आएगा लेकिन इंडिया के टाइम 11:30 बजे रात कल आपको देखने को मिलेगा
West Indies vs South Africa 5st t20 highlights
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा T20 मुकाबला National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में 3 जुलाई 2021 को खेला जाएगा और यह मुकाबला भारती टाइम पर 11:30 बजे रात को आपको देखने को मिलेगा
final word West Indies vs South Africa T20 2024
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि West Indies vs South Africa T20 2024 के बारे में सब कुछ विस्तार से अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है उसे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- how to play rummy in hindi | Rummy Tricks In Hindi | रमी गेम कैसे खेलें ऑनलाइन
- blog kya hai | Blogging क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 | how to increase instagram followers
- Nora Fatehi Biography in Hindi | Nora Fatehi net worth
- How to earn money online in hindi without investment | internet se paise kaise kamaye | mobile se paise kaise kamaye