blog kya hai > दोस्तों आपने blog तो जरूर सुना होगा कि blog क्या होता है बहुत सारे लोगों के मुंह से आपने सुनी होगी कि वह blog से लाखों रुपए कमाते हैं और कुछ लोग बोलते हैं कि वह ब्लॉगिंग करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी यह नहीं जानते कि ब्लॉगिंग क्या होती है और blog से किस प्रकार पैसे कमाए जाते हैं अगर आप हमारे आर्टिकल को पढ़ते हैं तो हम आपको बताएंगे कि blog क्या होता है ब्लॉक से किस प्रकार पैसे कमाए जाते हैं
अभी के समय में कई सारे लोग लाखों रुपए महीने के घर बैठे काफी आसानी से कमा रहे हैं और वह मात्र दिन में 2 से 3 घंटे अपने ब्लॉग पर काम करते हैं इसके बदले उन्हें महीने के लाखों रुपए इनकम होती है और कुछ लोग अभी भी ऐसे है जो blog के बारे में नहीं जानते अभी तक उन्हें पता नहीं है कि blog किया है blog एक तरह से वेबसाइट को ही कह सकते हैं
सिंपल भाषा में अगर blog की बात की जाए तो blog बसाइट को कहा जाता है और blog में कुछ आर्टिकल वगैरह पोस्ट करे जाते हैं जिसमें किसी भी टॉपिक के ऊपर जानकारी होती है और उसमें गूगल ऐडसेंस के द्वारा इनकम की जाती है
गूगल ऐडसेंस के अलावा भी आप blog से कई प्रकार से इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको yeh आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि हम हमारे आर्टिकल में आपको blog से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करने जा रहे हैं
Table of Contents
Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है
blog की बात की जाए तो यह गूगल का प्रोडक्ट होता है जो वेबसाइट की तरहा बिल्कुल काम करता है blog पर आप जानकारी दुनिया के सामने शेयर कर सकते हैं हम अगर कोई पोस्ट फेसबुक पर डालते हैं तो बाह केवल फेसबुक तक ही सीमित रह जाती है लेकिन blog पर लिखी गई आपकी हर एक जानकारी हर उस व्यक्ति तक पहुंच सकती है जो उसके बारे में गूगल पर सर्च करता है blog को आप गूगल के द्वारा फ्री में बना सकते हैं और इससे काफी अच्छी इनकम भी कर सकते हैं
Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है
kya blog se paise kmaye ja skte hai aur kese
blog से पैसे कमाए जा सकते और ब्लॉक से काफी अच्छी इनकम की जा सकती है अगर आप blog से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके गूगल के ही product blogger. com पर जाना होगा और वहां पर हर रोज एक पोस्ट लिखनी होगी अगर आप चाहे तो हफ्ते में एक पोस्ट भी कर सकते हैं
जब आपके blog पर या आपकी पोस्ट पर बहुत सारे लोग उसे पढ़ने के लिए आने लगेंगे तो आप गूगल ऐडसेंस के साथ अपने blog को मोनेटाइज करके उससे पैसे कमा सकते हैं और यह विजिटर के ऊपर डिपेंड करता है ब्लॉक से आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और अभी के समय में कई लोग लाखों रुपए महीने की इनकम blog से कर रहे हैं
Blogging kis subject(visy) pr kre
दोस्तों आप blogging किसी भी सब्जेक्ट पर कर सकते हैं बस आपको किसी भी चीज के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए और आपके अंदर blog लिखने की skils होनी चाहिए जिससे कि आप एक अच्छा खासा पोस्ट लिख पाए और पढ़ने वाले को आपकी बात काफी आसानी से समझ आ जाए अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आप blog किसी भी सब्जेक्ट पर स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको लिखना आना काफी जरूरी है
Website aur Blog main kya difference hai
अगर ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर की बात की जाए तो वेबसाइट और ब्लॉग लगभग एक जैसे ही होते हैं लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए आपको coding की भी जरूरत नहीं पड़ती आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए आपको काफी ज्यादा डिजाइन करना पड़ता है और कोडिंग की जरूरत पड़ती है यह देखने में एक जैसे ही होते हैं आप ब्लॉक को भी वेबसाइट बोल सकते हैं
Blog kaise bnaye
ब्लॉग बनाना काफी आसान है आपको blogger. com पर जाना होगा और वहां पर किसी भी जीमेल से रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आप अपना blog बना सकते हैं इसके लिए कई सारी वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है और आप वीडियो को देखकर काफी आसानी से blog बना सकते हैं ब्लॉक बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल या कंप्यूटर होना जरूरी है
Blog bnane ke liye paise lgte hai
अगर आप सोच रहे हैं कि blog बनाने के लिए पैसा लगता है तो जी नहीं blog आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि गूगल फ्री में blog बनाने की सुविधा उपलब्ध कराता है अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं
blog kya hai | Blogging क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
तो आपको थोड़ा बहुत खर्च करना होगा जैसे कस्टम डोमेन बाय करना होगा और इसके अलावा आप wordpress पर आप आपके blog को बना सकते हैं जिसमें आपको एक होस्टिंग बाय करनी होती है और यह होस्टिंग काफी सस्ते दामों में मिल जाती है
blog se paise kaise kamaye 2024
अगर आपके blog पर ट्रैफ़िक काफी अच्छा आता है तो आप blog से 3 तरह से इनकम कर सकते हैं पहले गूगल ऐडसेंस जो गूगल का ही प्रोडक्ट के द्वारा आप मोनेटाइज कर सकते हैं इसके अलावा आप affiliat मार्केटिंग भी अपने ब्लॉग में कर सकते हैं और आप आपके ब्लॉक में स्पॉन्सर पोस्ट कर कर भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और कई लोग ब्लॉक से घर बैठे लाखों रुपए महीने काफी आसानी से कमा रहे हैं
final word blog kya hai
हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार एक ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉक से पैसे भी कमा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको लगता है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप blog बना सकते hai और blog से काफी अच्छी इनकम भी कर सकते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल blog kya hai कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 | how to increase instagram followers
- Nora Fatehi Biography in Hindi | Nora Fatehi net worth
- How to earn money online in hindi without investment | internet se paise kaise kamaye | mobile se paise kaise kamaye
- groww app kya hai | GGroww एप क्या है? यह कैसे काम करता है
- jos buttler biography in hindi | jos buttler net worth